scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

रक्त दान महादान – विजय सोलंकी ने अब तक 25 वी बार किया रक्तदान

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

आमला के निजी स्कूल संचालक विजय सोलंकी ने आमला से पाढर अस्पताल पहुंच रक्तदान कर युवाओ के लिए  मिसाल पेश की है। वही उन्होंने युवाओं से जरुरत मंदो के लिए रक्तदान करने की अपील भी की है। उन्होंने बताया की आज सुबह मॉर्निंग वॉक करते समय उनके मित्र ने उन्हें बताया कि पाढर में उनकी बहु को ए पाजेटिव रक्त की आवश्यकता है। जिस पर विजय सोलंकी ने कहा मेरा भी A+ बल्ड है मै देता हूँ ।

बता दे की पाढर हॉस्पिटल में A+ बल्ड का स्टॉक उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीज कंचन के परिजन परेशान थे। विजय सोलंकी और उनके दोस्त प्रशांत चोरिसिया दोनो ने पाढर पहुंच कर रक्तदान किया।
रक्त दान कर विजय सोलंकी ने कहा की मै बहुत खुश हूँ की आज फिर एक बार 25 वे जीवन को सुरक्षित करने में मेरा रक्त काम आ पाया।
इस मानव जीवन में किसी को खुशी देकर जो आनंद की अनुभूति होती है में उसे शब्दों में बता नही सकता।
उन्होंने युवाओं से भी रक्तदान करने की अपील की है।

GTM Kit Event Inspector: