वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर जिलास्तरीय महा गोंगो पूजन कार्यक्रम सगरा में संपन्न हुआ
ब्यूरो रिपोर्ट
जबेरा/रोंड:- प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ऐडाली ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सगरा (रोंड) में गोंड सगा समाज के आयोजक सुनील सिंह गोंड द्वारा प्रकृति शक्ति बड़ादेव इष्ट देव का गोंगोँ पूजन सुमरनी पाठा का आयोजन किया गया किया जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें गाजे बाजे के साथ डीजे के साथ गांव में समस्त देवी देवताओं के स्थल पर कलश यात्रा पहुंची उसके बाद सुमरनी पाठा हुआ उसके बाद गोंड समाज महसभा के पद अधिकारियों सदस्यों एवं धर्माचार्यों का वक्ताओं के का हल्दी चावल से स्वागत हुआ और और समाज के वरिष्ट लोगों ने अपने समाज के सर्वांगीण विकास उत्थान हेतु विचार रखें। अपनी धर्म संस्कृति को बचाने की अपील करते हुए समाज को नशा मुक्त करने सभी को संकल्प लिया।
कार्यक्रम में शामिल गोंड समाज महासभा जिला कमेटी अध्यक्ष धीरज सिंह सरूता शिक्षक, उपाध्यक्ष जग्गन सिंह पहलवान, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अनरत सिंह ऐडाली, सचिव महेंद्र सिंह मरकाम शिक्षक, प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ऐडाली, उपसरपंच ग्राम पंचायत समदई, ब्लॉक अध्यक्ष महराज सिंह धुर्वे रिटायर फौजी, संरक्षक एवं जबेरा सरपंच शिवलाल धुर्वे शिक्षक, युवा प्रकोष्ठ जबेरा ब्लॉक अध्यक्ष जयसिंह कड़ोपा, सगरा में जय सेवा किसान सेवा पेट्रोल पंप संचालक तिरु. भोपाल सिंह कुशराम शिक्षक, भुमका संघ जिला अध्यक्ष नारायण सिंह मरावी, बंकागढ़ चुनेटिया धाम 750 धारी आचार्य कोमल शाह मरावी, बबलू शाह धर्माचार्य, मिठ्ठू सिंह, सुनील सिंह, छिदामी सिंह, गोविंद सिंह धुर्वे, डोमन सिंह बट्टू सिंह, आदि बड़ी जन संख्या में समाज के मातृ शक्ति पितृ शक्ति युवा शक्ति शामिल रहे। अंत में आभार पूर्व सरपंच छिदामी सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।