scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

वैशाख पूर्णिमा महोत्सव के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

Scn News India

  • वैशाख पूर्णिमा महोत्सव के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
  • हज़ारों कि संख्या में पहुंचे श्रद्धालु पुजा अर्चना कर मांगी मन्नते

सांईखेड़ा :- सात दिवसीय वैशाख पूर्णिमा महोत्सव एवं नव चंडी यज्ञ का गुरुवार पूर्ण आहुति के साथ समापन किया गया मठ मंदिर के मठाधीश श्री श्री 1008 महा मंडलेश्वर स्वामी सुरेन्द्र गिरी महाराज जी के सानिध्य में 17 मई से शुरू हुए वैशाख पूर्णिमा महोत्सव के कार्यक्रम में विगत छ: दिनों से हो रहे नव चंडी यज्ञ हवन एवं अखंड घंटानाद का समापन यज्ञ कि पूर्ण आहुति के साथ किया गया ग्राम प्रदक्षिणा ग्राम देवता का पुजन के पश्चात मन्नतो वाले भक्तो का तौल का कार्यक्रम चलता रहा तदपश्चात भंडारा शुरू किया गया भंडारे में पांच हजार से भी अधिक भक्तो ने शामिल होकर भोजन प्रसादी ग्रहण की इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक चन्द्रशेखर देशमुख भी शामिल हुए देर रात 12 बजे नृसिंह भगवान का प्रकटोत्सव मनाया गया।

GTM Kit Event Inspector: