scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

बदमाश राकेश उर्फ जख्मी 01 वर्ष के लिए जिलाबदर

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

थाना सारणी क्षेत्र अंतर्गत बदमाश राकेश उर्फ जख्मी पिता सुरेश धुर्वे निवासी विजयनगर सारणी के ऊपर थाना सारणी में बलवा, अवैध हथियार रखना,मारपीट करना, चोरी करना,अड़ीबाजी करना संबंधी अपराध पंजीबद्ध है, जिसके ऊपर थाना सारणी में कुल 10 अपराध पंजीबद्ध है। जिसमें सुधार हेतु इसके ऊपर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई थी, किंतु फिर भी इसकी आदतों में सुधार नहीं आ रहा था और लगातार अपराध घटित कर रहा था। जिसकी गतिविधियों में सुधार न होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के माध्यम से दिनांक 02/04/24 को जिलाबदर प्रकरण तैयार कर श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय जिला बैतूल के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, विचारण उपरांत दिनांक 24/05/24 को बदमाश राकेश उर्फ जख्मी का जिला दंडाधिकारी महोदय बैतूल के द्वारा जिले के सीमावर्ती जिले छिंदवाड़ा,नर्मदापुरम, खंडवा एवं हरदा की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष की अवधि के लिए निष्कासित (जिलाबदर) किया गया जो आदेश आज बदमाश राकेश उर्फ जख्मी पिता सुरेश धुर्वे निवासी विजयनगर सारणी थाना सारणी को तामील कराया गया।*

GTM Kit Event Inspector: