scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

पेंशनधारियों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य

Scn News India

nagar palika

ब्यूरो रिपोर्ट

सारनी। शासन की समस्त पेंशन के पात्र हितग्राहियों एवं ऐसे लोग जो पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें शासन के निर्देशानुसार पेंशन पोर्टल पर आधार ई-केवाईसी कराना अनिवार्य किया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि ऐसे समस्त पेंशनधारी नगर पालिका कार्यालय अथवा अपने नजदीकी एम.पी. ऑनलाइन सेन्टरों एवं कीयोस्क सेंन्टरों पर जाकर समग्र पेंशन पोर्टल पर आधार ई-के.वाय.सी. करवाए। ई-केवाईसी नहीं होने की दशा में पेंशन बंद भी हो सकती है। ऐसे पेंशनधारी समग्र आई. डी., आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, आधार से लिंक मोबाईल के साथ एम.पी. ऑनलाइन सेंटर अथवा कीयोस्क सेंटर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं।