scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

महिला से दुष्कर्म करने वाला थाना कोतवाली का फरार आरोपी गिरफ्तार

Scn News India

siknder

विशाल बौरासे की रिपोर्ट 

 बैतूल -थाना कोतवाली में दिनांक 12.04.24 को पीड़िता ने थाना कोतवाली पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमे महिला ने बताया की आरोपी शेख सिकंदर पिता शेख बाबू निवासी आर्य वार्ड कंपनी गार्डन बैतूल के द्वारा दिनांक 08.04.24 को महिला के घर में घुसकर जबरदस्ती छेड़छाड़ की जिस पर आरोपी शेख सिकंदर के विरुद्ध धारा 452,354,354(क),506 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, आरोपी शेख सिकंदर की तलाश की जा रही थी, उक्त आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था, जिसने अपनी फरारी के दौरान माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय बैतूल एवं माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किए, जिसके विरोध में कोतवाली पुलिस के द्वारा भेजे गए विरोधपत्र से संतुष्ट होकर उसकी अग्रिम जमानत खारिज की गई जिसे आज दिनांक 30.05.24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बैतूल पेश किया गया, आरोपी अज्जू रावण का भाई है जिसने उसकी गिरफ्तारी न हो सके इसके लिए भरसक प्रयास किए, जिसका माननीय न्यायालय बैतूल से जेल वारंट पर उसे जिला जेल भेजा गया ।

GTM Kit Event Inspector: