पांचवीं व आठवीं कक्षा की पुन: परीक्षा आज से
ब्यूरो रिपोर्ट
मप्र बोर्ड के सरकारी व निजी स्कूलों के पांचवीं व आठवीं कक्षा की पुन: परीक्षा सोमवार आज से आयोजित की जा रही है। परीक्षा आठ जून तक चलेगी। बता दे की दोनों परीक्षाओं में करीब ढाई लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी स्कूल प्राचार्यों की रहेगी। खास बात ये है की पहली बार सभी केंद्रों पर पुनः परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र ऑनलाइन भेजा जाएगा । वही परीक्षा केंद्र पर ही पेपर डाउनलोड कर वही छात्रों की संख्यानुसार फोटो कॉपी करवाई जाएगी और विद्यार्थियों को वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही कुछ केंद्रों पर प्रिंटर की व्यवस्था भी की गई है। परीक्षा का समय सुबह नौ से 11.30 बजे तक रहेगा।