scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

आजादी के बाद सर्वाधिक मतों से हुई भाजपा की जीत -हेमंत खण्डेलवाल

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

आजादी के बाद सर्वाधिक मतों से हुई भाजपा की जीत -हेमंत खण्डेलवाल
डी.डी.उईके को दी बधाई, मतदाताओं कार्यकर्ताओं का माना आभार

बैतूल- लोकसभा निर्वाचन 2024 में बैतूल ,हरदा, हरसूद संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डी.डी.उईके नें 3 लाख 80 हजार 596 वोटो से जीत दर्ज कराकर रिकार्ड कायम किया है। साथ ही मध्यप्रदेश में सभी 29 सीटों पर चुनाव जीतकर भाजपा नें नया इतिहास रचा है। म.प्र लोकसभा  चुनाव संयोजक, बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नडडा,मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा के नेतृत्व में म.प्र में भाजपा को ऐतिहासिक सफलता मिली है। श्री खण्डेलवाल के मुताबिक सांसद डी.डी.उईके नें बैतूल संसदीय क्षेत्र में आजादी के बाद सर्वाधिक मतों से जीतनें का रिकार्ड बनाया है।  उन्होंने कहा की बैतूल संसदीय क्षेत्र में भाजपा ने लगातार नवमी बार जीत हासिल की है।इस ऐतिहासिक जीत के लिए उन्होनें सांसद डी.डी.उईके को बधाई देकर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।

GTM Kit Event Inspector: