scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Gwalior

केबिनेट मंत्री बनाए जाने पर श्रीमंत सिंधिया जी को सत्येन्द्र शर्मा ने हार्दिक बधाई दी

Scn News India

satendra 1

ब्यूरो रिपोर्ट

ग्वालियर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मंत्री मंडल में गुना लोकसभा से सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को केबिनेट मंत्री बनाए जाने पर भाजपा के जिला मंत्री सत्येन्द्र शर्मा ने दिल्ली आवास पहुंचकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सत्येन्द्र शर्मा ने कहा कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हमारे परिवार के मुखिया गुना शिवपुरी के नवनिर्वाचित सांसद महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी पर विश्वास जताया हे यह गर्व की बात है हम सभी मध्यप्रदेश वासी प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हे। ग्वालियर चंबल संभाग के साथ साथ मध्यप्रदेश के विकास को और गति मिलेगी अधूरे रह गए विकास कार्य समय पर होंगे एवं अन्य नई योजनाओं पर तेज गति से कार्य होगा जनता जनार्दन को और अधिक सुख सुविधाएं मिलें इस दिशा में कार्य होगा।

WhatsApp Image 2024 06 09 at 18.52.00 f3f93405
हम सब ग्वालियर चंबल वासियों के लिए बेहद हर्ष का विषय है कि मोदी जी केबिनेट में श्रीमंत सिंधिया जी को पुनः शामिल किया जा रहा है श्रीमंत सिंधिया जी ने नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्रालय को तेज गति से आगे बढ़ाया, भारत के कोने कोने में एयर पोर्ट का निर्माण बहुत तेजी के साथ हुआ इसी कड़ी में ग्वालियर का एयरपोर्ट रिकार्ड समय में मात्र 15 महीने बनकर तेयार हुआ यह श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की दृढ़ इच्छा शक्ति एवं मेहनत का नतीजा था ऐसे ही एलिवेटेड रोड, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, तिघरा से पानी लाने की योजना, 1000 बिस्तर का हॉस्पिटल आदि विकास कार्य के साथ साथ अनेकों योजनाएं अंचल को और प्रदेश को मिलेंगी।