थाना सांईखेड़ा पुलिस द्वारा प्रदेश व्यापी नाईट काम्बिंग आपरेशन मे 09 वारंटियो को गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट
- थाना सांईखेड़ा पुलिस द्वारा प्रदेश व्यापी नाईट काम्बिंग आपरेशन
- 09 वारंटियो को गिरफ्तार कर मान.न्यायालय पेश किया गया
सांईखेड़ा :- दिनांक 15-16.06.2024 की दरम्यानी रात्रि मे संपूर्ण मध्यप्रदेश मे माननीय पुलिस महानिदेशक महोदय भोपाल (म.प्र.) द्वारा प्रदेश व्यापी काम्बिंग गश्त हेतु आदेशित किया जाकर संपूर्ण मध्यप्रदेश मे समस्त पुलिस महानिरीक्षक,अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक,पुलिस अधीक्षक व राजपत्रित अधिकारी सहित मैदानी अमला को बदमाशो की चेकिंग,जिला बदर के बदमाशो पर दबिश,फरार स्थाई वारंटी,गिरफ्तारी वारंटी की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन.झारिया के निर्देशन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं श्रीमान एसडीओपी बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में थाना सांईखेडा पुलिस द्वारा दिनांक 15.06.2024 को रात्रि काम्बिंग गश्त कर स्थाई वारंटी,गिरफ्तारी वारंट,निगरानी बदमाशो पर दबिश देकर 02 स्थाई वारंटी एवं 07 गिरफ्तारी वारंटियो को अलग अलग स्थानो से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं 02 निगरानी बदमाशो को चेक किया गया ।
सराहनीय भूमिका
उक्त वारंटियो की गिरफ्तारी मे निरीक्षक मुकेश ठाकुर, उपनिरीक्षक पूनमचंद साहू, प्र.आर.529 दिलीप झरबडे,प्र.आर.25 विनय जैसवाल, प्र.आर.47 राजकुमार, प्र.आर.485 रामानंद धुर्वे,चालक प्र.आर.282 रविन्द्र नागले, आर.603 विनोद साहू ,आर.410 अविनेश चौरे,आर.454 संतराम उइके,आर.590 प्रदीप कडवे की सराहनीय भूमिका रही ।