स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु स्कूलों में बच्चों की स्पर्धाओं का आयोजन, प्रश्न परीक्षा, रंगोली, चित्रकला हुई
भारती भूमरकर
स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु स्कूलों में बच्चों की स्पर्धाओं का आयोजन, प्रश्न परीक्षा, रंगोली, चित्रकला हुई
नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा आयोजित की गई गतिविधियां, आगामी 23 जुलाई को प्रतिभागियों को करेंगे पुरस्कृत।
सारनी। स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत एक दिवसीय सफाई अभियान अंतर्गत मंगलवार 2 जुलाई 2024 को नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा शहर के विभिन्न स्कूलों में स्वच्छता को लेकर स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
एकदिवसीय सफाई अभियान के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय सारनी एवं एकीकृत शाला शोभापुर में छात्र-छात्राओ की विभिन्न गतिविधियां कराई गई। इसमें रंगोली प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता के माध्यम से सफाई अभियान से जोड़ने व नागरिकों को जागरूक करने हेतु स्कूलों बच्चों के माध्यम से सफाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
साथ ही साथ चार्ट पेपर के माध्यम से स्वच्छता, स्वस्थथा एवं पर्यावरण के विषय पर चित्रकला एवं स्वच्छता के संदेश लिखे गए। चार्ट पेपर के माध्यम से बच्चों एवं नागरिकों के बीच में जागरूकता फैल सके इसके लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्वच्छता की परीक्षा हेतु नगर के युवाओं व छात्र -छात्राओं के द्वारा स्कूलों में स्वच्छता की परीक्षा आयोजित की गई।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी हितेश शाक्य, स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी केके भावसार के अलावा नगर पालिका के अधिकारीगण व स्कूलों के शिक्षक गणों की उपस्थिति थे। परिणाम की घोषणा 23 जुलाई 2024 को की जाएगी। नगर पालिका समस्त नागरिकों व छात्र-छात्राओं एवं स्कूलों को स्वच्छता में भागीदारी एवं सहयोग हेतु प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित करेगी।