14 स्कूली वाहन जप्त,122000 रूपये जुर्माना वसूल , चालकों के लाइसेंस भी निलंबित
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देशानुसार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार और यातायात विभाग ने मुरैना जिले में संचालित स्कूल वाहनां की जाँच के लिये चैकिंग पॉइंट अभियान चलाया गया। इस अवसर पर यातायात थाना प्रभारी श्री संतोष भदौरिया सहित आरटीओ एवं यातायात विभाग के अन्य स्टाफ मौजूद थे। संयुक्त चैकिंग अभियान में 67 से अधिक वाहनों को चैक किया गया। जिसमें मोटरयान अधिनियम की धारा का उल्लंघन करने पर 14 स्कूली वाहनों को जप्त कर सुरक्षार्थ थाना यातायात एवं जौरा थाने में रखवाया गया। यह कार्यवाही मुरैना गाँव जौरा रोड़, आगरा-मुम्बई मार्ग पर की गई। जिन स्कूली वाहनों को जप्त किया गया, उनमें एमपी-06-टीए-1094, एमपी-07-बीए-2763, एमपी-30-बीसी-0697, एमपी-06-पी-0576, एमपी-06-जेडएफ-0658, एमपी-06-टीए-0711, एमपी-06-बीए-1361, आरजे-06-पीबी-1055, एमपी-06-टीए-0394, एमपी-06-टीए-0870, एमपी-06-बीए-1337, एमपी-06-टीए-0758, एमपी-06-पी-0285 और एमपी-06-टीए-1187 वाहनों से लगभग 122000 रूपये का राजस्व प्राप्ति की संभावना है। कार्यवाही के दौरान लापरवाही पूर्ण एवं तीव्र गति से वाहन संचालन करने पर वाहन चालक देवेन्द्र सिंह यादव एवं मुकेश कुमार प्रजापति स्कूल वाहन चालकों के ड्रायविंग लायसेंस निलंबित किये है।