प्रियंका आर्य का सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी पद पर हुआ चयन , परिवार में खुशी का माहौल
धनराज साहू ब्यूरों रिपोर्ट
भैंसदेही। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक लोक अभियोजन अधिकारी के पद हेतू आयोजित परीक्षा में चिल्कापुर निवासी दिलीप (बबलू ) आर्य एवं पोहर निवासी सतीश आर्य की लाडली भतीजी तथा नर्मदा पुरम शहर के फौजदार कॉलोनी (रसुलिया ) निवासी शिव किशोर आर्य की सुपुत्री प्रियंका आर्य ने सफलता प्राप्त करते हुए प्रदेश में 41 वां स्थान प्राप्त किया है । प्रियंका आर्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता,गुरु जन एवं परिजनों को दिया है । उनका मानना है कि माता-पिता एवं परिवार जनों के सहयोग के बिना यह सफलता प्राप्त करना मुश्किल था । प्रियंका ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा शाहपुर (बैतूल) में हुई इसके पश्चात उन्होंने आगे की पढ़ाई करते हुए एलएलबी की परीक्षा शासकीय नर्मदा महाविद्यालयन नर्मदापुरम से उतीर्ण की तथा नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल से एलएलएम किया । वर्तमान में प्रियंका नोएडा ( उ. प्र ) में निवासरत है । उनकी इस सफलता के लिए उनके परिवार जनों ,इष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों ने खुशी मनाते हुए उन्हें बधाई दी है ।