शीतलझिरी बांध निर्माण के विरोध में आदिवासियों ने किया प्रदर्शन
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
बैतूल। हजारों की संख्या में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे आदिवासियों ने शीतलझिरी बांध निर्माण पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया, रैली के शक्ल में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे हजारों आदिवासी कलेक्टर को ज्ञापन देने की जिद पर अड़े रहे।
मजबूरन कलेक्टर को उनका ज्ञापन लेने आना पड़ा, ज्ञापन के माध्यम से आदिवासियों ने कलेक्टर को बताया कि शीतलझिरी बांध बनने से आठ गांवों के आदिवासियों की कृषि भूमि सहित देवस्थान डूब क्षेत्र में आ जाएंगे, जिससे गरीब आदिवासियों की आजीविका पर प्रभाव पड़ेगा।
आपको बता दे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शीतलझिरी बांध नही बनाने का कहा गया था, लेकिन पिछले दिनों बैतूल के मुलताई दौरे पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा उक्त बांध का भूमि पूजन कर दिया गया। जिसके विरोध में आठों गांव के हजारों आदिवासी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए हैं।