scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

खेड़ीकोर्ट हायर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग हुई जर्जर

Scn News India

12 1

दिनु पवार की रिपोर्ट 

 सांईखेड़ा :- ग्राम खेड़ीकोर्ट हायर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग हुई जर्जर ग्रामीणों द्वारा पिछले 2 वर्ष से किया जा रहा है शिक्षा विभाग के अधिकारियों से निवेदन की स्कूल की स्थिति बहुत अधिक जर्जर हो चुकी है पूर्व में कलेक्टर महोदय द्वारा भी दिया गया था आश्वासन आज दिनांक तक भी नहीं किया गया निराकरण हायर सेकेंडरी स्कूल में 9 वी से 12वीं तक होता है संचालन जिसमें विषय वार 14 कक्षा की आवश्यकता होती है प्राचार्य द्वारा बताया गया है कि हमारे पास सिर्फ पांच कमरों की व्यवस्था है हमे 15 कमरों की आवश्यकता है अभी 5 कमरों में संचालन किया जा रहा है स्कूल ऐसा रहा तो बच्चे किस प्रकार से अपनी पढ़ाई पूरी करके अपना उज्जवल भविष्य बनाएंगे शिक्षा विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है शासन क्या कर रहा है कुछ पता नहीं क्षतिग्रस्त कमरों में कक्षाएं संचालित की जा रही है।

WhatsApp Image 2024 07 11 at 08.24.04 ff5a1c44 WhatsApp Image 2024 07 11 at 08.24.04 b6de28e2

भविष्य में कोई दुर्घटना होती है तो इसका जवाबदारी कौन होगा शासन प्रशासन प्राचार्य पालक या छात्रा स्वयं क्या शिक्षा विभाग की भी तभी आंख खुलती है जब कक्षाएं संचालित करने का समय आता है आखिर क्या होगा उन छात्रों का भविष्य जो ऐसी शालाओं में अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं कौन है उनके भविष्य का जिम्मेदार जब भी शिक्षक विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया जाता है तो उनके द्वारा कहा जाता है की जानकारी विभाग को भेजी जा रही है आज शिक्षा विभाग के सक्षम बारमाटे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जिन्होंने हायर सेकेंडरी स्कूल खेड़ीकोर्ट का आज निरीक्षण किया और प्राचार्य को आदेशित किया की जर्जर भवन को पूर्णतया बंद किया जाए एवं उधर छात्रों का आना-जाना रोक दिया जाए एवं शीघ्र ही स्कूल के संचालन के लिए कार्यवाही की जाए।

GTM Kit Event Inspector: