scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

बाढ़ में बहे युवक का शव मिला

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

सांईखेड़ा :- थाना सांईखेड़ा एवं एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त सर्च कर ढूंढा बाढं में बहे युवक का शव
दिनांक 10.07.24 की रात में रायआमला एवं मीरापुर के बीच रपटे पर बाढ़ में बहे युवक के शव को थाना सांईखंड़ा एवं एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा लगभग 16 घंटे सर्च एवं कड़ी मशक्कत के बाद घटना स्थल से 7-8 किमी दूर ढूंढा
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 10.07.24 को सुबह करीब 10.00 बजे दिनेश पिता गयादीन लोहारे उम्र 35 साल नि0 पोहर थाना मुलताई बाजार करने ग्राम बिरूल बाजार अपने दोस्त संतोष पिता नामदेव सोलकी उम्र 34 साल नि0 ग्राम बलेगांव थाना सांईखेड़ा के साथ उसकी मोटरसाईकल से गया था दिनभर तेज बारिश हुई थी शाम के समय करीब 07.30 बजे अपने साथी संतोष के साथ मोटरसाईकल से वापस लौट रहा था मीरापुर एवं रायआमला के बीच नाले पर बने रपटे के ऊपर पानी का तेज बहाव था पानी के तेज बहाव को नजरअंदाज करते हुए मोटरसाईकल को रपटे से निकालते समय तेज बहाव के कारण दोनो मोटरसाईकल सहित बह गये संतोष को तैरना आता था जो तैरकर नाले से निकल गया था लेकिन दिनेश लोहारे को तैरना नही आता था जिस कारण पानी के तेज बहाव में नाले के पानी में बह गया ।

 

जिसकी रात्रि से ही तलाश जारी थी जो थाना सांईखेड़ा, एसडीआरएफ की टीम तथा ग्रामीणो के सहयोग से लगभग 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घटना स्थल 7-8 किमी दूर युवक के शव को ढूंढ लिया गया । पानी में डूबने से दिनेश लोहारे की मृत्यू हो चुकी है जिसके शव की पंचनामा कार्यवाही की जाकर युवक के शव का पीएम कराया जाएगा
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सांईखेडा निरीक्षक मुकेश ठाकुर, उनि बसंत आहके, उनि पूनमचंद साहू प्रआर. 529 दिलीप , आर. 603 विनोद, आर. 633 कमलेश, सैनिक चंद्रभान, शशि, गुलाब, गुड़दयाल, एसडीआरएफ टीम प्रभारी प्लाटून कमांडर सुनीता पंद्रे एव एसडीआरएफ जवान राजा, राकेश, अलकेश, पियूष, फतेहसिंह, संदीप, एवं 07 सिविल वालेंटियरों की सराहनीय भूमिका रही ।

 

GTM Kit Event Inspector: