scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

BhopalChindwara

अमरवाड़ा विधानसभा का निर्वाचन परिणाम घोषित अभ्यर्थी श्री कमलेश प्रताप शाह विधिवत निर्वाचित घोषित

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 123- अमरवाड़ा (अजजा) की मतगणना शनिवार को शासकीय पीजी कॉलेज छिन्दवाड़ा में संपन्न हुई।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल ने बताया कि मतगणना के बाद अमरवाड़ा विधानसभा उप निर्वाचन के निर्वाचन परिणाम की राउंडवार और अंतिम घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे द्वारा की गई। निर्वाचन परिणाम की घोषणा के साथ रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा विजयी अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी के श्री कमलेश प्रताप शाह को विधिवत निर्वाचित घोषित कर निर्वाचन प्रमाण पत्र-सौंपा।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 123- अमरवाड़ा में नोटा सहित 10 अभ्यर्थी मैदान में थे। इनमें भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री कमलेश प्रताप शाह को कुल 83105 मत प्राप्त हुए और वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 3027 मतों से विजयी रहे। इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री धीरन शाह सुखरामदास इनवाती को 80078, अहिंसा समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री चन्द्रदीप तेकाम (पत्रकार) को 2268, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी श्री देवीराम उर्फ देवरावेन भलावी को 28723, जनसेवा गोंडवाना पार्टी के अभ्यर्थी एडव्होकेट श्री राजकुमार सरयाम को 749, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी की अभ्यर्थी सुश्री रीता मरकाम को 594, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री अतुल राजा उईके को 2232, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री पवन शाह सरयाम को 809, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री शोभाराम भलावी को 1530 और नोटा को 3403 मत प्राप्त हुये।

GTM Kit Event Inspector: