scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

अचानक आई बाढ़ में फसी महिला की जान ग्रामीणों ने सूझबूझ से बचाई -वीडियो वायरल

Scn News India

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

  • ग्रामीणों ने सूझबूझ से बचाई महिला की जान,
  • कमर में रस्सा बांधकर उतरे ग्रामीण बचा लाये महिला की जान,
  • ऊपरी पानी नदी में बढ़ने से हुई महिला बाढ़ का शिकार ,वीडियो हो रहा वायरल

मध्यप्रदेश के बैतूल में सोमवार को हुई तेज बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए है। जिले के भीमपुर विकासखंड के खारीढाना में भी नदी में बाढ़ आ गई। इस बाढ़ में खारीढाना की एक महिला फंस गई, बीच नदी में फंसी महिला को ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए सुरक्षित बचा लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार खारीढाना निवासी साधना पति मिथिलेश उईके लकड़ी लेने गई थी। सोमवार को 3 से 4 बजे के बीच यह महिला खारीढाना के पास नदी में आई तेज बाढ़ के बीच फंस गई। समय रहते यह रेस्क्यू नहीं किया जाता तो बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया सकता था। ग्रामीणों के द्वारा किए गए रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ग्रामीणों ने महिला की बचाई जान
रेस्क्यू करने वाले ग्रामीणों में शामिल लक्ष्मीनारायण बनदिए उर्फ चिंटू ने बताया सोमवार को तीन से चार बजे के बीच खारीढाना में बच्चों ने महिला के नदी में बाढ़ के बीच फंसने की जानकारी दी। जिसके बाद ग्राम के नीलेश परते उर्फ डोमा कमर में रस्सा बांधकर नदी में उतर गया और महिला को बचाने रेस्क्यू को लीड किया। इस दौरान लक्ष्मीनारायण सहित गांव पप्पू धुर्वे, सुनील कुमरे, मनीष, गेंदराव बनधिए एवं लक्ष्मीनारायण उर्फ चिंटू बनधिए ने महिला को बाढ के बीच से सुरक्षित निकाला। गौरतलब है कि भीमपुर एवं आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश नहीं हुई लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि उपरी क्षेत्रों में बारिश होने की वजह से भीमपुर क्षेत्र की इस बरसाती नदी में अचानक बाढ़ आ गई जिससे महिला बाढ़ के बीच फंस गई। प्रशासन द्वारा भी बारिश के दिनों में नदी-नालो और झरनों से दूर रहने के लिए चेतावनी दी जाती है। भीमपुर के खारीढाना का यह हादसा एक सबक है कि बारिश के दिनों में बाढ़ कब आ जाये यह कहा नहीं जा सकता। बहरहाल महिला सुरक्षित है और पूरे ग्राम एवं क्षेत्र में रेस्क्यू करने वाली टीम की सराहना हो रही है।

GTM Kit Event Inspector: