scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

एक जिला बदर आरोपी एवं एक कुख्यात बदमाश अवैध सागौन चरपट व शराब की अवैध तस्करी करते धराएं

Scn News India

 

ब्यूरो रिपोर्ट 

सारणी पाथाखेड़ा पुलिस ने एक जिला बदर आरोपी एवं एक कुख्यात बदमाश अवैध सागौन चरपट व शराब की अवैध तस्करी करते फॉरचूनर वाहन सहित पकड़ा है। पुलिस को  मुखबिर से मिली सूचना अनुसार  आमला तरफ से दो व्यक्ति जिसमे एक जिला बदर आरोपी तोहित एंव कुख्यात बदमाश अज्जू रावण सफेद रंग की फोर व्हीलर वाहन से शराब एंव सागौन की चरपट लेकर धसेड रोड राखड डेम तरफ से पाथाखेड़ा की और आ रहे है।

जिसकी सूचना पर थाना सारणी एवं चौकी पाथाखेडा पुलिस व्दारा संयुक्त कार्यवाही कर धसेड रोड राखड डेम के पास एक सफेद रंग के फॉरचूनर वाहन जिसमे दो व्यक्ति बैठे मिले व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम अज्जू उर्फ शेख आजम पिता शेख बाबू उम्र 32 वर्ष निवागी आर्य वार्ड कंपनी गार्डन बैतूल एंव तोहित पिता सलीम असांरी उम्र 22 साल निवासी शॉपिंग सेंटर के पास सारणी का होना बताया।

वाहन चैक करने पर कुल 72 लीटर शराब कीमती 28500/- एंव 5 सागौन चरपट ,कीमती 5000 रूपये एव घटना में प्रयुक्त फॉरचूनर वाहन कुल कीमती 25,33,500/ जप्त कर, आरोपीयो अज्जू उर्फ शेख आजम निवागी बैतूल, तोहित पिता सलीम असांरी निवासी सारणी का कृत्य धारा-34 (2) आबकारी एक्ट, एंव म.प्र वनोपज (व्यापार विनियमन) अधि. 1969 की धारा 1(3), 2, 5,15,16 एंव धारा 3(5) वीएनएस एव एक जिला बदर आरोपी तोहित पिता सलीम असांरी उम्र 22 साल निवासी शॉपिंग सेंटर के पास सारणी व्दारा न्यायालय जिला दंडाधिकारी जिला बैतूल के व्दारा पारित जिला बदर आदेश का उलंघन पाये जाने से आरोपी तोहित पिता सलीम असांरी के विरुध्द धारा 14 म.प्र.रा.सू.अधिनियम के तहत कार्यवाही कर दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बैतूल पेश किया जा रहा है।

आरोपी तोहिद अंसारी निवासी सारणी के विरुद्ध थाना सारणी में 18 अपराधिक प्रकरण दर्ज है एवं 12 प्रतिबंधात्मक कार्यवाहीया की दर्ज है। तथा आरोपी अज्जू उर्फ शेख आजम के विरुद्ध थाना कोतवाली बैतूल में 29 आपराधिक प्रकरण दर्ज है एवं 12 प्रतिबंधात्मक कार्यवाहीया दर्ज है।

उक्त कार्यवाही में थाना सारणी एंव चौकी पाथाखेडा पुलिस व्दारा संयुक्त कार्यवाही कर आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

GTM Kit Event Inspector: