scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

जेएच कॉलेज में प्रशिक्षण का शुभारंभ विद्यार्थी सीखेंगे ‘व्यक्तित्व विकास एवं सॉफ्ट स्किल’

Scn News India

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

बैतूल। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा ‘व्यक्तित्व विकास एवं सॉफ्ट स्किल’ विषय पर अल्पावधि रोजगारोन्मुखी, स्व रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को प्राचार्य डॉ.विजेता चौबे, डॉ.धर्मेन्द्र कुमार, टीपीओ प्रो.ऋषिकांत पंथी एवं जिला समन्वयक सेडमैप बैतूल उमाशंकर दुबे की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस मौके पर जिला समन्वयक उमाशंकर दुबे द्वारा विद्यार्थियों को 60 घंटे संचालित होने वाले प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को अपना बायोडाटा किस तरह तैयार करना चाहिए और साक्षात्कार की तैयारी कैसे की जाती है। प्राचार्य डॉ.विजेता चौबे ने मार्गदर्शन करते हुए कहा की विद्यार्थियों को अपना पूरा ध्यान एवं समय इस प्रशिक्षण में देना होगा। जिसका लाभ उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में अवश्य मिलेगा। डॉ.धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में विभिन्न कौशल को सीखना चाहिए जिससे की विद्यार्थियों को समय-समय पर लाभ प्राप्त होता रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

GTM Kit Event Inspector: