शिक्षकों ने चंदा जमा कर सुधरवाया खेल ग्राउंड
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
बैतूल। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ खेल की भी महत्ती भूमिका है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ सीखने की प्रवृत्ति भी तीव्र गति से होती है। बच्चे व्यवस्थित रूप से खेल में हिस्सा ले सकें इसके लिए गौठाना स्कूल के शिक्षकों ने आपस में चंदा जमाकर खेल ग्राउड को विधिवत रिपेयरिंग कर खेलने के अनुकूल बनाया। जिससे की बच्चे खेल के पीरियेड में खेल सकें। शिक्षक तनवीर खान और मदनलाल डढोरे ने कहा कि बच्चों को खेल में होने वाली असुविधा को देखते हुए शिक्षकों ने सर्वसम्मति से चंदा एकत्रित कर ग्राउंड को सुधारा जिससे बच्चे उत्साह के साथ खेल का आनंद ले सकें। शिक्षिका मंगला साबले, जयश्री मेश्राम, नेहा उबनारे, श्ेवता निरापुरे, मोनिका वर्मा, मदनलाल डढोरे, तनवीर खान का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश चौकीकर व पालकों ने कहा कि शिक्षक के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय होने के साथ समाज के लिए प्रेरणादायी पहल है। जिससे बच्चों को खेल में रूचि विकसित होगी और स्कूल के प्रति बच्चों में रूझान बड़ेगा। इस अवसर पर अनेक पालक, स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।