पत्रकारिता जन संचार में कॅरियर की अपार संभावनाये-दीक्षित
ब्यूरो रिपोर्ट
- पत्रकारिता जन संचार में कॅरियर की अपार संभावनाये-दीक्षित
- आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में आयोजित हुई कार्यशाला
- एमिटी यूनीवर्सिटी में अध्ययनरत आरडी के पूर्व छात्र ने दी जानकारी
बैतूल। उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान के रूप में स्थापित हो चुके आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में विद्यार्थियों को क्वालिटी एजुकेशन देने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए रोजगारोन्मुखी क्षेत्रो पर केन्द्रित वर्कशॉप आयोजित कर करियर गाइडेंस भी दिया जा रहा है। आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में 19 जुलाई को ‘‘पत्रकारिता एवं जनसंचार‘‘ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में एमिटी विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे आदेश दीक्षित ने कक्षा 11वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार में करियर की अपार संभावनााये है।
जनसंचार की महत्ता से कराया अवगत
पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय पर आयोजित कार्यशाला में एमिटी विश्वविद्यालय में पत्रकारिता व जनसंचार के स्नातकोत्तर के छात्र आदेश दीक्षित ने विद्यार्थियों को पत्रकारिता और जनसंचार में करियर विकल्प और आज के दौर में जनसंचार की महत्ता से अवगत कराया। उन्होंने पत्रकारिता जगत की रोचक बातों व चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारिता व जनसंचार में स्नातक, स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने एवं करियर की संभावनाओं को लेकर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। श्री दीक्षित ने विद्यार्थियों से संवाद कर उनके प्रश्नों का समाधानकारक जवाब दिये।
उल्लेखनीय है कि आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल के पूर्व छात्र आदेश दीक्षित वर्तमान में एमिटी विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने के साथ ही पीआरआईएमईव्हायई इंटरटेनमेंट ग्वालियर के सह संस्थापक भी है। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं के साथ आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल के प्राचार्य भी मौजूद रहे।