कलेक्टर ने भैंसदेही में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
धनराज साहू की रिपोर्ट
भैंसदेही:- राजस्व महाअभियान 2.0 के संचालन को लेकर जिला कलेक्टर नरेन्द्र सिंह सूर्यवंशी ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई थी, जिसमें जिला कलेक्टर नरेन्द्र सिंह सूर्यवंशी, भैंसदेही एसडीएम शैलेन्द्र कुमार हनोतिया, तहसीलदार भगवानदास कुमरे, नायब तहसीलदार रामदास नागोरिया सहित समस्त हल्का पटवारी मौजूद रहे। बैठक में जिला कलेक्टर ने नामांतरण, बटवारा, अभिलेख दुरुस्ती सहित राजस्व प्रकरणों का नियमानुसार निपटारा, नक्शों में तरमीम और भू अभिलेख का शुद्धिकरण जैसे कार्य समय पर किये जाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने पीएम सम्मान निधि का सत्यापन, केवायसी, आधार लिंक जैसे महत्वपूर्ण कार्यो के लिए भी पटवारियों और राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। गौरतलब रहे कि राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत नामांतरण, बटवारा, नक्शा, अभिलेख दुरुस्ती जैसे राजस्व प्रकरणों का नियमानुसार निराकरण किया जाएगा। नक्शों में तरमीम का कार्य सतत जारी रहेगा। डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण, फार्मर रजिस्ट्री का क्रियान्वयन, और ऑफलाइन नंबर से नए राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर अनिवार्यता करना भी इस अभियान का हिस्सा है। कलेक्टर ने कहा कि आम जनता शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं और पीएम किसान योजना का लाभ सभी पात्रों को दिया जाएगा। बैठक के उपरांत कलेक्टर ने रेस्ट हाऊस में पौधारोपण किया। इस अवसर पर एसडीएम शैलेन्द्र कुमार हनोतिया, तहसीलदार भगवानदास कुमरे, एसडीओ पीडब्ल्यूडी राकेश कास्दे सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।