scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

गुरु पूर्णिमा पर हायर सेकंडरी स्कूल चिल्कापुर में गुरुओं का हुआ सम्मान

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही:- गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर में भाजपा मंडल महामंत्री व सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू अधिवक्ता ने एसएमडीसी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ विद्यालय पहुंचकर प्राचार्य सहित सभी गुरुजनों का सम्मान किया। गुरुजनों को सम्मानित करने वालों में भाजपा नेता व बैंक के पूर्व डायरेक्टर दादूराव पाटनकर, भाजपा नेता एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक लालाराम साहू,भाजपा मंडल मंत्री राजकुमार बोड़खे, युवा नेता गुलाब चढ़ोकार, दिलीप राने, महिला मोर्चा मंडलध्यक्ष श्रीमती यशोदा गौर, महिला मोर्चा मंडल महामंत्री एवं बालिका छात्रावास प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती वंदना मुंडेकर शामिल थे।

सभी जनप्रतिनिधियो ने श्रीफल रुमाल एवं गुलदस्ता भेंटकर गुरुओं का सम्मान किया। इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रामकिशोर सलामें, शिक्षक वंदेश गंगारे, रूपेंद्र कुमार मंसूरे, किशोर दवंडे, धनराज सोनी, प्रमोद गायकवाड़,आनंदराव कवडे ,राजेश जाटव, शिवराज मीणा ,वीरेंद्र हिरवेकर ,श्रीमती अर्चना मिश्रा ,महेंद्र नरवरे,महेश वडुकले ,दिलीप उईके, श्रीमती नगमा परवीन, सदाशिव मरकाम ,महेश बारस्कर,ओम मानेकर , सुशील नागले, निखिल वरकड़े सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद था। प्रभारी प्राचार्य रामकिशोर सलामें व शिक्षक धनराज सोनी ने गुरुओं के सम्मान के लिए नेताओं का आभार जताया ।

GTM Kit Event Inspector: