scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में प्रवेश अब 20 जून 2024 तक

Scn News India

ITI

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल -शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल में संचालित 10 ट्रेडो में प्रवेश की प्रक्रिया हेतु पंजीयन की तिथि बढ़ाई गई है। इच्छुक आवेदक अब आगामी 20 जून तक की समयावधि में पोर्टल  www.dsd.mp.gov.in  पर पंजीयन एवं च्वाइस फीलिंग करा सकेंगे। प्रथम चयन सूची 28 जून को जारी की जाएगी एवं 01 जुलाई 2024 से प्रवेश दिया जाएगा।
संस्था प्राचार्य श्री रेवाशंकर पंडाग्रे ने बताया कि संस्था में संचालित इलेक्ट्रीशियन (एनसीवीटी), इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक (एनसीवीटी), और इन्फार्मेशन कम्युनिकेशन एण्ड सिस्टम मेंटेनेंस (एनसीवीटी), मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर (एससीवीटी) दो वर्षीय पाठ्यक्रम है। स्वींइग टेक्नोलॉजी (एनसीवीटी) ऑफिस असिस्टेन्ट  कम्प्यूटर ऑपरेटर (एससीवीटी) फ्लोरीकल्चर एण्ड लेण्ड स्केपिंग (एनसीवीटी), स्टेनो अंग्रेजी (एनसीवीटी), स्टेनो हिन्दी (एनसीवीटी) एवं कोपा (एनसीवीटी) एक वर्षीय पाठ्यक्रम है। इन व्यवसायों में से स्वींइग टेक्नोलॉजी (एनसीवीटी) हेतु योग्यता आठवीं उत्तीर्ण है। शेष सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
संस्था प्राचार्य श्री पंडाग्रे ने बताया कि इन सभी ट्रेडो में कुल 324 सीटे उपलब्ध है। अंग्रेजी माध्यम या अंग्रेजी में अच्छी पकड़ रखने वाली छात्राओंं के लिये स्टेनो अंग्रेजी ट्रेड एक रोजगार परक अवसर है। यह संस्था मध्यप्रदेश शासन की एकलव्य योजना अंतर्गत संचालित है, जिसमें सभी वर्ग की छात्राओं को प्रवेश की पात्रता है। विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं के लिये 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित है एवं इस वर्ग की छात्राओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति एवं भोजन सहित छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है। इन सुविधाओं को प्राप्त करने के लिये च्वाइस फिलिंग के समय महिला आईटीआई बैतूल में उपलब्ध ट्रेडो को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है।