scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सारनी क्षेत्र में तेज बारिश का दौर जारी फिर खोलने पड़े सतपुड़ा बांध के गेट

Scn News India

bandh

ब्यूरो रिपोर्ट 

14 में से 7 गेटों को 2-2 फीट खोलकर छोड़ा गया पानी

सारनी। सारनी क्षेत्र में बुधवार से फिर एक बार तेज बारिश का दौर शुरू हों गया है बुधवार रात से ही क्षेत्र में रूक-रूक कर बारिश हो रही है जो बारिश का दौर अभी भी जारी है जिस कारण सतपुड़ा बांध लबालब हो गया जिसके चलतें गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजें सतपुड़ा बांध के 14 में से 7 गेटों को 2-2 फीट तक खोलकर पानी छोड़ा गया जो दोपहर 1:00 बजें तक गेट खुले रहें। जिसके बाद बारिश कम हो गई और गेटों कि संख्या घटाई गई परन्तु गुरुवार रात से फिर पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश शुरू हों गईं जिसके चलते शुक्रवार सुबह करीब 6:30 पर फिर बांध के 7 गेटों को 2-2 फ़ीट तक खोलना पड़ा।

सन् 1964 में तवा नदी पर बना था बांध

सतपुडा बांध का निर्माण सन् 1964 में मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मंडल द्वारा तवा नदी पर बिजली उत्पादन के लिए पानी रोकने बांध बनाया गया था। जो 2898 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है बांध कि कुल जल भरण क्षमता 1433 फीट है जिसको 1430 फ़ीट पर मेंटेन किया जा रहा है।

GTM Kit Event Inspector: