जेईई, नीट, क्लेट कोचिंग हेतु जजा वर्ग के लिए आकांक्षा योजना चयन परीक्षा 9 अगस्त को
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल-जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को जेईई, नीट, क्लेट की कोचिंग प्रदाय किए जाने आकांक्षा योजना चयन परीक्षा 9 अगस्त को जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शिल्पा जैन ने बताया कि जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित आकांक्षा योजना चयन परीक्षा वर्ष 2024-25 के तहत एमपी टास के माध्यम से जेईई, नीट, क्लेट की कोचिंग प्रदाय किये जाने हेतु कक्षा 10वीं के अध्ययनरत /उत्तीर्ण जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। जिले के कुल 267 विद्यार्थियों द्वारा उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया। उक्त विद्यार्थियों की चयन परीक्षा जिले के 10 परीक्षा केन्द्रों पर 9 अगस्त 2024 को दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। सभी विद्यार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है। परीक्षा केन्द्र पर विद्यार्थियों को अपने साथ ऑनलाइन आवेदन की प्रति, कक्षा 10 वीं की अंकसूची, समग्र आईडी एवं आधार कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य है।