scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन सेवा निवृत्त वरिष्ठ शिक्षकों का किया सम्मान

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

सारणी स्थानीय विद्यालय आदर्श गायत्री विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारणी में विद्यालय शिक्षण समिति द्वारा शिक्षकों का सम्मान वस्त्रोंपहार एवं श्रीफल देकर किया गया। कार्यक्रम में शासकीय सेवा निवृत शिक्षक जी एल जावलकर तथा श्री शैलेंद्र कुमार वर्मा कुमार विद्यालय के संचालक संगीत शिक्षक पुरुषोत्तम वर्मा को शाल, श्रीफल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड बिरसिंहपुर के मुख्य अभियंता शशिकांत मालवीय जी द्वारा उनके पिता स्वर्गीय नर्मदा प्रसाद मालवीय जी की पुण्य स्मृति में बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम लाने वाले विषय शिक्षकों को उपहार राशि व सम्मान पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशोर बरदे, नगर पालिका अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी पी जे शर्मा , पी आर बारसकर एवं शिक्षण समिति अध्यक्ष जे डी कवड़कर, सचिव किशोर सोनी, उपाध्यक्ष मुनेष दवंडे, कोषाध्यक्ष घनश्याम नरवरे ,सदस्य प्रीतम सिंह रघुवंशी ,महेंद्र सिक्केवाल सभी ने इस मौके पर बालकों के भविष्य निर्माण में शिक्षको के योगदान का स्मरण किया तथा शिक्षक दिवस के मौके पर अनेक शुभकामनाएं दी। अंत में शिक्षण समिति के अध्यक्ष कवड़कर ने आयोजन में सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी शिक्षकों को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लिया तथा प्रीतिभोज का आयोजन किया।

GTM Kit Event Inspector: