सरपंच के साथ मारपीट,थाने में की शिकायत,सरपंच संगठन ने जताया रोश कड़ी करवाही करने की मांग
विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
सरपंच के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ आठनेर थाने में की शिकायत सरपंच संगठन ने जताया रोश कड़ी करवाही करने की मांग
====================
करवाही नही होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
====================
बैतूल। तहसील आठनेर में सरपंचों ने आठनेर थाना पहुंच कर शिकायत की शिकायत के दौरान सरपंचो ने बताया की सरपंच साथी परेश सलामे सरपंच ग्राम पंचायत मुसाखेडी न तहसील आठनेर जिला बैतूल म का निवासी है। यह की दिनांक 02/09/2024 को कार्यालय ग्राम पंचायत भवन मूसाखेडी में साशकीय कार्य हेतु बैठा था
एवं नल जल योजना के संभंध में चर्चा चल रही थी की पानी व्यर्थ नहीं बहाना है पानी का सदुपयोग करना चाहिए । जिससे की आगे पानी की समस्या से नही जूझना पड़े।
इसी बिच समय लगभग 11.00 बजे भगवंत कचाहे पिता चैतराम उम्र 26 वर्ष निवासी मुसखेडी ने उठकर मुझे चप्पल से मारने शुरु कर दिया एवं गन्दी गन्दी गाली देने लगा, कब से सरपंच बन गया । साथ ही धमकी देने लगा की तेरा अभी अविस्वास प्रस्ताव लेकर तेरे को हटा दूंगा एवं पंचायत भवन की सम्पति कुर्सी टेबल फ़ाइले फेककर तहस नहस कर दिया । उसी समय अनिल कंगाले सुकनंदन नागले एवं अन्य ग्रामीणों ने बिच बचाव करके भगवंत को अलग किया ।
सरपंचों ने इस घटना से आहत हो कर आसंका जताई है की उन्हें डर है की ग्राम पंचायत मूसा खेड़ी के उनके साथी सरपंच को के साथ भविष्य में कोई अनहोनी न हो जाय साथ ही सरपंच पद की गरीमा पर भी ठेस पंहुची है। साथ ही ग्राम पंचायत छेत्र के सभी कर्मचारीयो में भय का माहौल व्याप्त हैं।
एएसआई मांगीलाल ठाकरे को दिए ज्ञापन में सरपंचों ने निवेदन है किया है की इस प्रकार मारपीट करना गंभीर अपराध है अतः भगवंत कचाहे पर उचित कार्यवाही की जाए।
जिससे की इस प्रकार की उद्दंडता करने से पहले लोगो में पुलिस प्रशासन और कानून का डर लगे। करवाही में देरी होने की स्थति में सरपंच संगठन आंदोलन करने बाध्य होगा।
आवदेन देने वालो में
सरपंच जतेंद्र उइके,उमेश कुमरे,रामा इवने,विनोद उइके,भूरालाल पदाम,विजय पंडाग्रे,पूरनलाल उइके,अविनाश उईके,जयप्रकाश कासदेकर,बलदेवकासदेकर एवं अन्य सरपंच मौजूद थे।