मौसम में बदलाव का दौर जारी – इन जिलों में बारिश का अलर्ट
अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है । आज सितंबर को डिंडौरी और बालाघाट में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है, बाकी जिलों में धूप-छांव और बौछारें पड़ेगी।हालांकि 10 सितंबर तक तेज बारिश होने की संभावना कम है।इधर, शुक्रवार से पूर्वी एमपी में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने से सागर, जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।
मध्य प्रदेश में 1 जून से शुरू हुए मानसूनी सीजन से लेकर 5 सितंबर तक अब तक प्रदेश में औसत से 10% अधिक बारिश हो चुकी है। पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में औसत से 6% ज्यादा जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 13% अधिक पानी गिर चुका है। 29 जिलों में सामान्य से अधिक तो13 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है, शेष में कुछ खास बदलाव नहीं है ।राज्य में 1 जून से 30 सितंबर तक सामान्य बारिश 949 मिमी होती है। पूर्वी मध्य प्रदेश में यह 1043.4 मिमी और राज्य के पश्चिमी भाग में 877.3 मिमी होती है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
डिंडौरी और बालाघाट में तेज बारिश तो सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और मैहर जिलों के लिए गरज, बिजली और अच्छी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।शनिवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सीधी, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्ना में भी मौसम बदला रहेगा।
8 और 9 सितंबर को शहडोल और अनूपपुर में तेज तो भोपाल, विदिशा, अशोकनगर, भिंड, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा में धूप खिली रहेगी। ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।