scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मलेरिया जन जागरूकता रथ को नगरपरिषद अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही:- जिला मलेरिया जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी , महामंत्री दिलीप घोरे, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक भल्लावी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही से मलेरिया रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।इस दौरान बी ई ई ,एम टी एस , सेक्टर सुपरवाइजर , एल एच व्ही ,सेक्टर मीटिंग में आए समस्त ए एन एम एवं समस्त हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहे।

मलेरिया टेक्निकल सुपर वाइजर के द्वारा राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया । मलेरिया रथ ब्लॉक के हाईरिस्क ग्रामों में भ्रमण करेगा एवं ग्रामों में ग्रामवासियों को मच्छर जनीत बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के उपाय के संबंध में प्रचार प्रसार करेगा।