scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सान्दीपनी सीएम राईज विद्यालय भैंसदेही में हुआ कैरियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग का आयोजन

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही:- भैंसदेही नगर के शासकीय सान्दीपनी (सीएम राईज ) विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए करियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहायक संचालक जनजाति आदिवासी कार्य विभाग बैतूल एवं सांदीपनी विद्यालय घोड़ाडोंगरी के प्राचार्य श्री विवेक तिवारी एवं उनकी भतीजी सुश्री प्रकृति तिवारी ने कक्षा ग्यारहवीं में विषय चयन एवं भविष्य निर्माण हेतु विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन किया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री संदीप राठौर भी विशेष रूप से मौजूद रहे । कार्यक्रम का प्रारंभ माननीय मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यार्थियों ने स्वनिर्मित पुष्प गुच्छ द्वारा किया।


अपने उद्बोधन में श्री विवेक तिवारी ने विद्यार्थियों को स्वप्रेरणा और स्वेच्छा से शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया एवं अपनी अभिरुचि और अभिक्षमता के आधार पर भविष्य की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए विषय चयन करने पर जोर दिया, जिससे अपने भविष्य की संभावित उपलब्धियां को वे पूरी लगन मेहनत से हासिल कर पाए।
अपने संबोधन के दौरान श्री तिवारी जी ने विद्यार्थियों से द्विपक्षीय वार्ता भी की जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों के संदेहों का निराकरण उन्हें मार्गदर्शन देते हुए किया और साथ ही उन्हें अपने विद्यालय के शैक्षिक भ्रमण के लिए आमंत्रित भी किया। खेल-खेल में शिक्षा पर जोर देते हुए श्री तिवारी ने विद्यार्थियों को अपने स्वयं के और अभिभावकों के सपनों को पूरा करने के लिए गंभीरता से स्वाध्याय अपनाने के लिए प्रेरित किया जिससे वे रुचि के साथ अध्ययन कर सके और अपना भविष्य सँवार सके।
सुश्री प्रकृति तिवारी ने भी विद्यार्थियों को अपने समय एवं इंटरनेट का सदुपयोग करने पर जोर देते हुए उन्हें भविष्यगत संभावनाओं को जानने हेतु प्रेरित किया।
विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथियों को मोमेंटो के रूप में भेंट प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री संदीप राठौर ने आमंत्रित मुख्य अतिथियों का उनके द्वारा दिए गए बहुमूल्य समय एवं मार्गदर्शन के लिए आभार प्रस्तुत किया। उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण, शिक्षकगण एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।