scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

बेटी की याद में बेटियों के सम्मान की अनूठी मिसाल है श्रीवास्तव दम्पत्ति

Scn News India

गौरी बालापुरे 

डाटर्स डे पर 29 बेटियों को मिलेगा मणिकर्णिका सम्मान, चयन प्रकिया पूरी

बैतूल। बेटी दिवस (डाटर्स डे) के अवसर पर एक बार फिर हमारा बैतूल, अपनी प्रतिभा और उल्लेखनीय कार्यों से अलग मुकाम हासिल करने वाली बेटियों के सम्मान के लिए तैयार है। जिले के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ वसंत श्रीवास्तव एवं समाजसेवी एडव्होकेट नीरजा श्रीवास्तव की सुपुत्री स्व. नेहा अभिषेक श्रीवास्तव की स्मृति के बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा 22 सितंबर को मणिकर्णिका सम्मान-2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मान समारोह में जिले, प्रदेश एवं देश की 29 बेटियों को मणिकर्णिका सम्मान से नवाजा जाएगा। बेटी की स्मृति में डॉ श्रीवास्तव एवं एडव्होकेट नीरजा द्वारा निभाई जा रही प्रतिभावान बेटियों के सम्मान की परम्परा बैतूल के लिए मिसाल बन गई है।


बेटी की स्मृति में बेटियों का सम्मान
डॉ वसंत श्रीवास्तव एवं एडव्होकेट नीरजा श्रीवास्तव द्वारा अपनी बेटी नेहा श्रीवास्तव की स्मृति में जिले, प्रदेश एवं देश की प्रतिभाशाली एवं ऊर्जावान बेटियों को मणिकर्णिका सम्मान देने की शुरुआत कर मिसाल पेश की है। मणिकर्णिका सम्मान जिले का एक प्रतिष्ठित सम्मान बन चुका है। इस वर्ष भी आयोजन समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अपना लोहा मनवाने वाली 29 बेेटियों को मणिकर्णिका सम्मान से नवाजा जा रहा है। श्रीवास्तव दम्पत्ति सहित कांतिशिवा मल्टी प्लेक्स के संचालक विवेक मालवी, बोथरा शॉपिंग सेंटर के संचालक धीरज बोथरा, होटल आईसीइन के संचालक अतुल गोठी, एच मार्ट अपना मार्ट संचालक धीरज हिरानी, एमपी विनियर्स प्राईवेट लिमिटेड से महाप्रबंधक अभिमन्यु श्रीवास्तव, आदित्य होण्डा शोरुम के संचालक राजेश आहूजा, आरके मेमोरियल हास्पीटल की संचालक डॉ कृष्णा मौसिक, पगारिया स्टेशनरी के संचालक हेमंत पगारिया, समाजसेवी मनीष दीक्षित के संयुक्त तत्वावधान व बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के संयोजन से प्रतिवर्ष मणिकर्णिका सम्मान समारोह का आयोजन डाटर्स डे पर किया जाता है। कार्यक्रम की संयोजक गौरी पदम ने बताया कि मणिकर्णिका सम्मान के लिए चयन प्रकिया पूरी की जा चुकी है, इस वर्ष बैतूल, डिंडोरी, जबलपुर, भोपाल, चन्द्रपुर, नागपुर सहित अन्य शहरों से चुनी गई प्रतिभाशाली बेटियां मणिकर्णिका सम्मान प्राप्त करेगी।
मणिकर्णिका 2024 में जुटेगी देश में मिसाल बनी बेटियां
श्रीवास्तव दम्पत्ति ने बताया कि इस वर्ष मणिकर्णिका के मंच पर पदमश्री विभूतियों से लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में कीर्तिमान रचने वाली बेटियों का सम्मान होगा। महज पांच वर्षों में जिले से प्रारंभ हुई एक पहल का अब विस्तार हो रहा है। मणिकर्णिका सम्मान के लिए अब वर्ष भर प्रविष्टि एवं नामांकन मिलते है। ऐसे में आयोजन समिति के लिए भी चयन बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाता है। डॉ वसंत श्रीवास्तव एवं एडव्होकेट नीरजा श्रीवास्तव बताते है कि मणिकर्णिका सम्मान का उद्देश्य ही उन बेटियों को देश-दुनियां से रुबरू कराना है जिन्होंने स्वयं को साबित किया है। मणिकर्णिका का स्वरुप वर्ष-दर-वर्ष भव्य से भव्यतम हो रहा है और यह संभव हो पा रहा है इस मंच पर सम्मानित होने वाली प्रतिभावान बेटियों की वजह से।

GTM Kit Event Inspector: