थाना गंज पुलिस ने किया अवैध हथियारो का जखीरा बरामद
नीता वराठे
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री. निश्चल झारिया के द्वारा आगामी त्यौहार ढोल ग्यारस, ईद एवं गणेश विसर्जन के दौरान सघन चैकिंग एवं असामाजिक तत्वों के विरूध्द कडी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्रीमति कमला जोशी, श्रीमान एसडीओपी महोदय बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गर्शन में थाना गंज पुलिस द्वारा अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है ।
घटना- दिनांक 13/09/24 को कि रात्रि करीबन 10,00 बजे मुखबिर सुचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार बैग में लेकर रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म के बाहर रामनगर साईड में बेचने के फिराक में खड़ा हुआ है । मुखबिर सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये गंज पुलिस टीम के द्वारा मौके पर रेड कार्यवाही कि गई । जो मौके पर आरोपी राजेश उर्फ राजा पिता गुलबदन सोनी उम्र 35 साल निवासी चांदनी चौक टिकारी बैतूल को पकड़ा जिसके कब्जे से एक बैग मिला जो गवाहो के समक्ष तलाशी लेने पर बैग में 07 नग ऐयर पिस्टल, 14 नग फोल्डेबल धारदार चाकू, 03 नग लोहे के धारदार पंच, 14 नग खटकेदार छोटे-बड़े धारदार चाकू, 01 नग खुखरीनुमा धारदार चाकू, 20 नग बडे धारदार चाकू, 01 नग धारदार गुप्ती कुल 53 नग धारदार हथियार चाकू एवं 07 नग ऐयर पिस्टल कुल किमती 85000 रू. को विधिवप्त जप्त किया गया है । आरोपी राजेश उर्फ राजा सोनी के विरूध्द थाना गंज में अपराध कं 324 / 24 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । उक्त आरोपी को विधिवत गिर0 कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है ।
आरोपी के द्वारा पुलिस पुछताछ में बताया गया कि उक्त अवैध हथियार त्यौहारो में बेचने के लिये चित्तौडगढ राजस्थान से लेकर आया है । तथा कुछ हथियार बैतूल जिले में बेच दिया गया है । जो अवैध हथियार खरीदने वालो कि पहचान कर वैधानिक कार्यवाही कि जावेगी |
उपरोक्त कार्यवाही मे निरी. रविकान्त डेहरिया, उनि इरफान कुरैशी, उनि रणधीर सिंह राजपुत, सउनि जीपी बिल्लौरे, सउनि उमेश बिल्लौरे, सउनि सुरेश शाक्य, सउनि किशोरीलाल सल्लाम, प्रआर आशीष प्रआर मयुर, प्रआर हितुलाल आर मंतराम, आर नरेन्द्र धुर्वे, आर मनोज एवं चालक दीपक सनोडिया की विशेष भूमिका रही है ।