scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कुनबी समाज की बहनें श्री गणेश जी की भक्ति में लीन, सांस्कृतिक भवन में सुंदरकांड पाठ का आयोजन

Scn News India

नीता वराठे 

क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती शिद्धलता महाले ने जानकारी दी कि इटारसी रोड, सदर स्थित सांस्कृतिक कुनबी मंगल भवन में समाज द्वारा एक भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान श्री गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष सुंदरकांड पाठ और आरती का आयोजन मुख्य आकर्षण रहा। समाज की बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस आयोजन को अत्यंत सफल बनाया।

कुनबी समाज की महिलाओं ने श्रद्धा और समर्पण के साथ गणेश जी की आराधना की, जिससे कार्यक्रम में भक्ति का विशेष माहौल बना रहा। इस आयोजन ने समाज के आपसी भाईचारे और धार्मिक आस्था को और भी प्रगाढ़ किया। उपस्थित महिलाओं ने अपने भक्तिभाव और समर्पण से इस आयोजन को विशेष रूप से यादगार बनाया, जहां श्री गणेश जी के प्रति श्रद्धा भाव का अनुपम प्रदर्शन देखने को मिला।

कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहे और इस पावन अवसर का लाभ उठाया।

GTM Kit Event Inspector: