पितरों के लिए कर रहे तर्पण
ब्यूरो रिपोर्ट
सारणी स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में पितृपक्ष अवधि में प्रतिवर्ष अनुसार निशुल्क तर्पण संस्कार कराया जा रहा है। संस्कार के लिए उपस्थित कार्यकर्ता परिजन श्री सुरेंद्र सोनी श्रीमती रिंकू सोनी संतोष बरडे रेखा बरडे ,अतुल साबले, सुनील साहू ,लक्ष्मीकांत माथनकर तथा पुरोहित राजेंद्र पचौरी ने बताया कि माता-पिता तथा अन्य पूर्वजों ने हमें अनेकानेक कष्ट सहकर हमारा संरक्षण और पालन पोषण किया है।
समाज में रहने के लिए योग्यता और संस्कार दिए हैं।उनका ऋण किसी भी प्रकार उतारा नहीं जा सकता किंतु उनके दिवंगत हो जाने के बाद उनके लिए श्राद्ध तर्पण करने से सूक्ष्म लोको में स्थित उनकी आत्मा को सद्गति और शांति मिलती है तथा तृप्ति होती है । उनके लिए श्राद्ध तर्पण करने से हमें सूक्ष्म लोकों से उनका आशीर्वाद मिलता है अतः इस अवधि में पितरों को निमित्त यह शुभ श्राद्ध तर्पण कर्म संस्कार किया जाता है.