scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

राजस्व महाभियान 2.0 में लंबित प्रकरणों के निराकरण में बैतूल अग्रणी जिलों में शामिल रहा

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में विकास कार्य को गति मिली है। बैतूल जिले में गत एक वर्ष में शिक्षास्वास्थ्यकृषिराजस्व सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। राजस्व विभाग बैतूल से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनामुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना एवं स्वामित्व योजना के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इसके अलावा जिले में राजस्व महाभियान 1.0राजस्व महाभियान 2.0  तथा राजस्व महाअभियान 3.0 के माध्यम से लंबित नामांतरणबंटवारासीमांकनअभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण किया गया है। राजस्व महाभियान 2.0 में लंबित प्रकरणों के निराकरण में बैतूल जिला प्रदेश में अग्रणी जिलों में शामिल रहा।

    जानकारी के अनुसार एक वर्ष में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 2 लाख 46 हजार 385 किसानों को 147 करोड़ की राशि से लाभान्वित किया है।  स्वामित्व योजना के अंतर्गत 848 ग्रामों के अधिकार अभिलेख तैयार किए जाकर 82 हजार 141 हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र प्रदान किए गए है। धारणाधिकार योजना के अंतर्गत प्राप्त कुल ऑनलाइन 5065 आवेदन प्राप्त हुएजिसमें से 4012 आवेदनों का निराकरण किया गया। इसके अलावा जिले में 150 नवीन पटवारी की नियुक्ति की गई है। राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के प्रावधानों के अंतर्गत बाढ़सर्पदंशआकाशीय बिजली से मृतक 43 व्यक्तियों के परिजनों को 1 करोड़ 72 लाख रुपए सहायता राशि प्रदाय की गई। राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत एक प्रकरण में कार्रवाई करते हुए आरोपी को सेंट्रल जेल में निरुद्ध किया गया। इसके अलावा एक वर्ष में नामांतरण के 40523बंटवारे के 5 हजार 966 तथा सीमांकन के 8 हजार 219 प्रकरणों का निराकरण किया गया। नवीन चिकित्सा महाविद्यालय के लिए जिला अस्पताल बैतूल से 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम कोसमी में 15.618 हेक्टेयर भूमि का चिन्हांकन किया जा चुका है।

GTM Kit Event Inspector: