अटल सेना अटल नारी शक्ति नॉनवेज होटल के संचालकों से मिली नवरात्र में नॉनवेज का विक्रय नहीं करने का किया आग्रह
नीता वराठे
बैतूल। अटल सेना अटल नारी शक्ति संगठन की महिलाओं ने गंज क्षेत्र में नॉनवेज होटल्स में जाकर वहां के संचालकों को नवरात्रि में नॉनवेज के विक्रय ना करने का निवेदन किया। इस संबंध में पिंकी तलमपुरिया ने बताया कि यह नौ दिन आस्था की दृष्टि से हिन्दूओं के लिए बहुत पवित्र माने जाते हैं। ऐसे में श्रद्धालु प्रात: नंगे पांव मंदिर तक जाकर जल चढ़ाते हैं।
कृष्णा नामदेव ने कहा कि हमारे द्वारा संचालकों से आग्रह किया गया कि नॉनवेज बिक्री न करने की दशा में संगठन द्वारा उनका ढोल बाजे के साथ शाल, श्रीफल के साथ सम्मान किया जाएगा। सुनीता राठौर और कीर्ति नामदेव ने कहा कि इस क्षेत्र में प्रमुख मंदिर बड़ी माता मंदिर, बिजासन माता मंदिर, शनि मंदिर, कृष्ण मंदिर आदि हैं। राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा)ने कहा कि संचालकों की ओर से बहुत ही सकारात्मक जवाब मिला जिसमें उन्होने कहा कि वे सुबह 9 बजे से पूर्व दुकान नहीं खोलेंगे वहीं कुछ ने कहा कि वे नॉनवेज का विक्रय नहीं करेंगे। इस अवसर पर माधुरी राजूकर नर्मदा शेषकर, गीता वट्टी, सविता, सेवंती साहू, ज्योति पेशवे आदि संगठन की महिलाएं मौजूद थी।