scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

सर्व यादव समाज महिला संगठन द्वारा श्री राधारानी गरबा महोत्सव का आयोजन 05 अक्टूबर को

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल सर्व यादव समाज महिला संगठन द्वारा श्री राधारानी गरबा महोत्सव का आयोजन 05 अक्टूबर को कस्तूरी बाग ईटारसी रोड, सदर बैतूल में शाम 6 बजे से किया जाएगा। संयोजक – श्रीमती ज्योति यदुवंशी (सर्व यादव समाज संगठन ) ने बताया की नवरात्री के पावन अवसर पर सर्वं यादव समाज महिला संगठन द्वारा श्री राधारानी गरबा महोत्सव एवं कवि सम्मेलन का आयोजन  केन्द्रीय राज्य मंत्री डी. डी. उईके के आतिथ्य में   किया जा रहा है । जिसमे मुख्य अतिथि मा. हेमन्त खंडेलवाल जी ( विधायक, बैतूल)डॉ. योगेश पंडाग्रे जी (विधायक आमला) श्रीमती गंगा उईके (विधायक घोड़ाडोंगरी)  मा. चंद्रशेर देशमुख जी (विधायक मुलताई ) मा. राजा पंवार जी (जिला पंचायत सदस्य) मा. आदित्य (बबला ) शुक्ला (भाजपा जिलाध्यक्ष ) मा. महेन्द्र सिंह चौहान (विधायक भैंसदेही) श्रीमती रितु खंडेलवाल (समाज सेविका ) जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। 

उन्होंने नगर के समस्त नागरिको को  कार्यक्रम में सादर आमंत्रित  किया है । कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 05 अक्टूबर 2024, शनिवार को समय – सायं 6 बजे से स्थान – कस्तूरी बाग ईटारसी रोड, सदर बैतूल में होगा। 

 

 

GTM Kit Event Inspector: