“स्वच्छता की पाठशाला” कार्यक्रम -पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बैतूल में
नीता वराठे
स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) अंतर्गत नगर पालिका परिषद बैतूल द्वारा आयोजित “स्वच्छता की पाठशाला” कार्यक्रम के तहत आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बैतूल में “स्वच्छता की पाठशाला” में शामिल होकर छात्र-छात्राओं से संवाद किया और स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। बच्चों को स्वच्छता के महत्व से अवगत करवाकर परिजनों और समाज के लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करने, अपने घर- मोहल्ले को स्वच्छ व प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की ।
इस दौरान विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आदित्य बबला शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैतूल, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक- शिक्षिकाएं, पत्रकारगण, छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।