बहुमुखी प्रतिभा के धनी इंजीनियर श्री एस के मालविया श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना खंडवा के मुख्य अभियंता (उत्पा) नियुक्त
ब्यूरो रिपोर्ट
सारणी मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट में कार्यरत बहुमुखी प्रतिभा के धनी इंजीनियर श्री एस के मालविया को श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना, दोंगालिया जिला खंडवा में का मुख्य अभियंता (उत्पा) नियुक्त किया गया है। जिन्होंने मुख्य अभियंता का पदभार ग्रहण कर लिया है । इस दौरान विद्युत गृह के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें |
बता दे की की श्री एस के मालविया ने सारणी मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट में लम्बे समय तक अपनी निर्विवाद सेवाएं दी है। वही सांस्कृतिक एवं समाज सेवा में भी बढ़ चढ़ कर अपनी भूमिका निभाई है। एवं एक बेहतरीन लेखक , कवि और सौम्य ध्वनि मधुर आवाज के उद्घोषक के रूप में अपनी पहचान बनाई है। जिन्होंने कला और कलाकारों को हमेशा प्रोत्साहित किया।
श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना, दोंगालिया जिला खंडवा में का मुख्य अभियंता (उत्पा) नियुक्त किये जाने पर एससीएन न्यूज इंडिया की और से हार्दिक शुभकामनाये।