scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

टाईम लिमिट में करें ग्रामीण विकास के कार्य- विधायक हेमंत खण्डेलवाल

Scn News India

khandelval

नीता वराठे 

  • टाईम लिमिट में करें ग्रामीण विकास के कार्य- विधायक
  • सीईओं-इंजीनियरों की बैठक में की विकास-निर्माण कार्यो की समीक्षा

बैतूल। बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें मंगलवार दोपहर को जनपद पंचायत कार्यालय बैतूल में  ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के ईई,बैतूल- आठनेर जनपद सीईओं,आरईएस व मनरेगा के इंजीनियरों और परियोजना अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण एवं विकास कार्यो की समीक्षा की। निर्माण कार्यो के एस्टीमेट,टी.एस.बनानें में की जा रही लेटलतीफी पर विधायक नें नाराजगी जाहिर कर कहा कि निर्माण- विकास कार्यो से संबंधित एस्टीमेट,टी.एस, मूल्यांकन रिपोर्ट सहित अन्य तकनीकि कार्य समय सीमा में पूरे किए जाए। उन्होनें कहा कि बारिश का मौसम खत्म हो गया है इसलिए विधायक ,सांसद निधी सहित अन्य योजनाओं के निर्माण कार्यो में तेजी लाएं साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। लापरवाही और लेट लतीफी  बर्दाश्त  नहीं की जाएगी।
सामुदायिक भवनों को बहुउपयोगी बनाएं
बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें अधिकारियों एवं इंजीनियरों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत सामुदायिक भवनों का निर्माण ऐसा किया जाए  कि  वे बहुउपयोगी साबित हो। उन्होनें कहा कि सामुदायिक भवनों के निर्माण के लिए स्थल चयन के दौरान वहाॅ पार्किग,बगीचे सहित अन्य उपयोग के लिए भूमि की उपलब्धता का ध्यान रखा जाए। उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के लिए सर्वसुविधायुक्त शॉपिंग काॅप्लेक्स निर्माण प्राथमिकता से करें। साथ ही स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा उत्पादित उत्पादों की मार्केटिग के लिए भी दुकानों का निर्माण करवाएं ।बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, जनपद उपाध्यक्ष कृष्णा लोखंडे  ई.ई.आरईएस बैतूल,बैतूल- आठनेर जनपद पंचायतों के मुख्यकार्यपालन अधिकारी,आरईएस- मनरेगा के इंजीनियर एवं परियोजना अधिकारी मौजूद रहे।

GTM Kit Event Inspector: