scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

प्रदेश के चार जिलों में दिव्यांगजनों के लिए आजोजित होंगे विशेष शिविर

Scn News India

divyang

ब्यूरो रिपोर्ट 

एपीड योजना में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण मुहैया करने के लिए प्रदेश के चार जिलों दमोह, पन्ना, सतना और शिवपुरी में 17 सितंबर को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय तथा मध्यप्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय, दिव्यांग जनकल्याण विभाग द्वारा यह शिविर में आयोजित किए जाएंगे।

आयुक्त सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण डॉ. आर.आर. भोंसले ने बताया कि प्रदेश के 4 जिले दमोह, पन्ना, सतना और शिवपुरी में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में कानपुर की एलिम्कों संस्था द्वारा चिन्हित और मूल्यांकन किये गये दिव्यांग हितग्राहियों को सहायक उपकरण वितरित किए जायेंगे। शिविरों में ऐसे दिव्यांगजन जिनके पास UDID कार्ड नहीं है। उनके कार्ड भी बनाये जायेंगे। प्रत्येक शिविर स्थल पर विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम भी उपस्थित रहेंगी। डॉ. भोसले ने बताया कि यह शिविर पन्ना जिले में अजयगढ़, सतना जिले में मझगाँव और रामपुर बघेलान, शिवपुरी जिले में कोलारस तथा पिछौर और दमोह जिले में तेन्दूखेड़ा में आयोजित किए जाएगे।

GTM Kit Event Inspector: