scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

ताप्ती समग्र ने चलाया घाट सफ़ाई अभियान खेड़ी घाट पर की सौ से अधिक युवाओ ने घाट सफ़ाई, 51 पौधों का किया रोपण

Scn News India

mohan

नीता वराठे 

  • ताप्ती समग्र ने चलाया घाट सफ़ाई अभियान खेड़ी घाट पर की सौ से अधिक युवाओ ने घाट सफ़ाई, 51 पौधों का किया रोपण
  • एक जुट हुए युवा ताप्ती नदी को किया साफ़
  • नदी की स्वच्छता के लिए खेड़ी ताप्ती घाट पर चला अभियान सौ से अधिक युवाओं ने की घाट सफ़ाई और 51 पौधों का किया रोपण

ताप्ती समग्र फाउंडेशन के तत्वाधान में 100 से अधिक युवाओं द्वारा माँ ताप्ती के घाट सफाई अभियान एव वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य रूप से घाट पर फैली गंदगी को साफ किया। इसी दौरान घाट पर मौजूद लोगों को माँ ताप्ती की स्वच्छता तथा माँ ताप्ती में कूड़ा कचरा ना डालने की अपील की गई।

WhatsApp Image 2024 10 14 at 11.10.19 dc533d84

इसके साथ ही उन्हें प्रकृति द्वारा मनुष्य को दिए गए संसाधनों को जैसे (नदी, तालाब , जंगल, वायु) सुरक्षित रखना और संरक्षित करने की अपील की। इसी दौरान माँ ताप्ती किनारे बैठे कुछ ग्रामीणों ने भी टीम ताप्ती समग्र के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में सहयोग किया और अपने परिजनों को भी इस अभियान के प्रति जागरूक करने का आश्वासन दिया।

जनअभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पर्यावरण प्रेमी माननीय मोहन नागर जी ने संबोधित करते हुए कहा कि माँ ताप्ती को स्वच्छ और साफ रखना हम सभी का कर्तव्य है। इसके सभी को शपथ दिलाई गई। माँ ताप्ती हम सभी की माँ समान है और वर्तमान में माँ का अस्तित्व खतरे में पड़ा हुआ है। इसकी रक्षा के लिए ना तो हम खुद गंदगी फैलाये और ना ही किसी को फ़ैलाने दें।

WhatsApp Image 2024 10 14 at 11.10.19 da6680a7 1

ताप्ती समग्र फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव माकोड़े ने बताया कि ताप्ती समग्र के माध्यम से हमारा उद्देश्य मां ताप्ती के पौराणिक स्थल को संरक्षित एवं स्वच्छ रखने हेतु हम प्रयासरत रहेंगे संगठन के माध्यम से घाटों की सफाई एवं वृक्षरोपण के कार्यक्रम हम निरंतर जारी रखेंगे

WhatsApp Image 2024 10 14 at 11.10.18 f7c29b22
 
150 लोगों ने लिया अभियान में लिया हिस्सा
 
इस दौरान घाटों जल स्रोतों के निकट 100 से अधिक गारबेज में कचरा इकट्ठा किया गया ये अभियान मंदिर परिसर नदी घाट के निकट क्षेत्र में चलाया गया। । इसमें लगभग 100 से अधिक लोगों द्वारा स्वेच्छा से इस स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया अभियान के दौरान ताप्ती मैया के तट पर 51 बरगद,पीपल बेल के वृक्षों का भी रोपण किया गया। 

WhatsApp Image 2024 10 14 at 11.10.17 d1392cde

इस अभियान के दौरान दिनेश जी महस्की,हर्षवर्धन जी धोटे,सुनील जी कुबड़े, सुभाष जी देशमुख,मुन्ना मानकर जी,विजय जी बारस्कर, सुरेंद्र जी धोटे ताप्ती समग्र टीम के भूषण देशमुख,गौरव माकोड़े, सुधीर पाटनकर,दुपेंद्र झरबड़े, उमेश,सचिन बोहरपी,सूरज,दुर्गेश, सुमित, आशीष देशमुख,भावेश लोखंडे,लोकेश झरबड़े हिमाशु, अंकुश, अंकित, सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित थे। 

WhatsApp Image 2024 10 14 at 11.10.17 98f58249

GTM Kit Event Inspector: