scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में आयुर्वेद को अपनाने की शपथ के साथ मनाया आयुर्वेद दिवस धनतेरस पर भगवान धनवन्तरि का किया हवन-पूजन

Scn News India
om
नीता वराठे 
बैतूल। ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में आयुर्वेद को अपनाने की शपथ के साथ नौवा आयुर्वेद दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विरेन्द्र के. शाह ने बताया कि धनतेरस पर धनवन्तरि का हवन-पूजन किया गया। इस अवसर पर ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल तथा आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वाधान में पंच परिर्वतन के कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष अनिल दुबे ने आरोग्य भारती में प्राकृतिक जीवन शैली, विभिन्न आयाम, पर्यावरण, मधुमेह प्रबंधक, जीवन शैली, जड़ी बूटी चिकित्सा पर  विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने संस्था के बारे में बताया कि पूरे देश में आरोग्य के लिये कार्य कर रही है। डॉ. शैलेन्द्र सोनी ने आरोग्य भारती के आयाम एवं पंचभूत के बारे में विद्यार्थीयों को विस्तृत रूप से बताया। इसके अन्तर्गत भारतीय नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी जीवन शैली, सामाजिक समरता, कुटुम्ब प्रबोधन तथा पर्यावरण संरक्षण विषय पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। इस कार्यक्रम में आरोग्य मित्र मध्यप्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख डॉ. शैलेन्द्र सोनी, अरोग्य भारती जिला एवं विभाग संयोजक बैतूल श्री अनिल कुमार दुबे, आरोग्य भारती, वेदांश सोनी, रिवांश सोनी सहित आरोग्य भारती के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
GTM Kit Event Inspector: