scn news india बंगाल की खाड़ी का निम्न दबाव बनेगा डिप्रेशन, कई राज्यों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ की आशंका scnnewsindia.com October 14, 2024 Scn News Indiaबंगाल की खाड़ी का निम्न दबाव बनेगा डिप्रेशन। कई राज्यों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ की आशंकाअरब सागर पर बना डिप्रेशन अब ओमान की तरफ आगे बढ़ेगा इसके समुद्री तूफान में सशक्त होने की संभावना अब काफी कम है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भागों में बना निम्न दबाव का क्षेत्र जल्दी ही डिप्रेशन बन जाएगा तथा यह उत्तरी तमिलनाडु में तट को पार कर सकता है। इसके प्रभाव से तमिलनाडु के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की आशंका है तथा बाढ़ भी आ सकती है।दक्षिणी आंध्र प्रदेश, दक्षिणी कर्नाटक तथा उत्तरी केरल में भी भारी बारिश की संभावना बन रही है।अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिणी मध्य प्रदेश, दक्षिणी गुजरात और महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश जारी रह सकती है।मानसून दो दिनों के अंदर ही लगभग पूरे भारत से विदा ले लेगा और जल्दी ही उत्तर पूर्वी मानसून भी शुरू हो जाएगा।Post navigationPrevious: 15 अक्टूबर से 20 अक्टूृबर तक विद्युत कटौती शेड्यूल जारीNext: ताप्ती समग्र ने चलाया घाट सफ़ाई अभियान खेड़ी घाट पर की सौ से अधिक युवाओ ने घाट सफ़ाई, 51 पौधों का किया रोपण Related News scn news india हाईकोर्ट का अहम फैसला: बिना लाइसेंस साहूकारी करने वालों को चेक बाउंस केस में नहीं मिलेगी धारा 138 की सुरक्षा scnnewsindia.com December 17, 2025 scn news india छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: अवैध खनन मामलों में जब्त वाहनों को लंबे समय तक पुलिस हिरासत में रखना उचित नहीं scnnewsindia.com December 16, 2025 scn news india मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: रेत खनन नियमों की दो धाराएं असंवैधानिक घोषित, ठेकेदारों को बड़ी राहत scnnewsindia.com December 16, 2025