scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य विभाग ने लिए 22 सैंपल

Scn News India

sandop

नीता वराठे 

बैतूल -कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों से सैंपल लिए जाने की कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन श्री शैलेंद्र बड़ोनिया के मार्गदर्शन में सोमवार को मुलताई, आठनेर तथा आमला में स्थित होटल तथा दुकानों का औचक निरीक्षण कर 22 सैंपल लिए गए। इस दौरान प्रतिष्ठानों, दुकानों के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की भी जांच की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने निरीक्षण में संचालकों को रख-रखाव की समझाइश दी।

NIRIKSHAN 1
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री संदीप पाटिल द्वारा आमला तहसील की दुकान से दही के 1, घी के 1, नमकीन के 2 तथा लड्डू के 2 इस प्रकार कुल 6 सैम्पल लिए गए। मुलताई तहसील से शशि भारतीय ने चॉकलेट के 1, दूध के 1, नमकीन के 1, लड्डू के 1, सोनपापड़ी के 1 तथा मिठाई के 4 इस प्रकार कुल 10 सैम्पल लिए। आठनेर तहसील से मीना कुमरे ने बादाम बर्फी के 1, किशमिश के 1, पेड़ा के 1, नमकीन के 2 तथा सोयाबीन तेल के 2 इस प्रकार कुल 6 सैम्पल लिए। लिए गए सैंपल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

GTM Kit Event Inspector: