scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

बैतूल की धरती सोना उगलेगी -बैतूल में पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन हेतु लायसेंस जारी

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल-बैतूल वासियो के लिए दिवाली बम्पर खुशहाली ले कर आई है सब कुछ सही रहा तो बैतूल की धरती सोना उगलने लगेगी। राज्य शासन ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है की  जिला छिंदवाड़ा एवं बैतूल में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा SP-ONHP[CBM] 2021/ Area 1771 Sq.km. क्षेत्र पर M/S Invenire Petodyne, 20th Floor, Tower B, Alphathum, Plot No. 1, Sector 90, Noida 201305 के पक्ष में पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन लायसेंस हेतु अवार्ड किया गया था। बैतूल जिले की तहसील शाहपुर एवं घोड़ाडोंगरी का लगभग रकबा 37,313 हे. क्षेत्र सम्मिलित है। जिले में उक्त क्षेत्र के अंतर्गत पांच खनि रियायतें स्वीकृत हैं । विगत 17 – 18 अक्टूबर 2024 को भोपाल में सम्पन्न माईनिंग कानक्लेव में जिला बैतूल एवं छिंदवाड़ा कोल बेस मिथेन हेतु 5000 करोड़ का निवेश किया जाना प्रस्तावित है। उक्त परियोजना का संचालन लगभग 2-3 वर्षों में होना संभावित है ।

GTM Kit Event Inspector: