गंज पुलिस ने चाकूबाजी में शामिल नाबालिग सहित 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार
नीता वराठे
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया के निर्देशानुसार जिले के सभी थानों में अवैधानिक गतिविधियों एवं आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम में थाना प्रभारी गंज द्वारा चाकूबाजी करने वाले तीन अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनकी गिरफ्तारी करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है ।
घटना का विवरण
दिनांक 20/10/24 को गोलू पिता साहब लाल विश्वकर्मा (उम्र 27 वर्ष), निवासी इंदिरा कॉलोनी, गंज बैतूल, ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपियों सलमान, बबलू, इम्मा और एक नाबालिग बालक ने उनके साथ चाकू से हमला कर मारपीट की। इस शिकायत पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 376/24 धारा 296, 118(1), 3(5) BNS 2023, और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान आरोपी इमरान उर्फ इम्मा (उम्र 30 वर्ष), निवासी इंदिरा कॉलोनी, शेक सलमान (उम्र 22 वर्ष), शाहरुख खान (उम्र 27 वर्ष) और एक नाबालिग बालक को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को आज दिनांक 21/10/24 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक रविकान्त डेहरिया, उपनिरीक्षक इनफान कुरैशी, सहायक उपनिरीक्षक किशोरी लाल, प्रधान आरक्षक संदीप, आरक्षक अनिरुद्ध, और आरक्षक मनोज की विशेष भूमिका रही।