scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

वन विद्यालय में जैव विविधता विषय पर क्विज प्रतियोगिता संपन्न

Scn News India

do

नीता वराठे 

बैतूल -मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड भोपाल, वन विभाग एवं लोक शिक्षण मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में जैव विविधता को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु 21 अक्टूबर को मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज कार्यक्रम 2024 का आयोजन वन विद्यालय कालापाठा बैतूल में किया गया। जिसमें बैतूल जिले के हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों की कुल 88 टीमों के 264 विद्यार्थियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया।

WhatsApp Image 2024 10 22 at 18.18.39 389656a7

प्रतियोगिता में जैव विविधता विषय पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जैव विविधता धरोहर एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति युवा व शिक्षण समुदाय को जागरूक करना तथा प्रतिभागियों को जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन तथा पर्यावरण आदि विषय के संबंध में ज्ञानवर्धन करना है।

WhatsApp Image 2024 10 22 at 18.18.38 c0ea0a85
जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में गुरुकुल विद्या मंदिर मुलताई की छात्रा कु.तुलसी बोबड़े, कु.धानि बारंगे एवं कु. काव्या पंवार द्वारा प्रथम स्थान, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल की कु. नुपुर कवडक़र, कु भूमिका देशमुख एवं कु.अनुष्का ठाकरे द्वारा द्वितीय स्थान तथा सीएम राइज शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल की कु.चित्रा राठौर, श्री शिवम मिश्रा एवं श्री रूद्र पंड्या द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त टीम द्वारा 12 नवम्बर 2024 को राज्य स्तरीय क्विज कार्यक्रम में भाग लिया जायेगा।

WhatsApp Image 2024 10 22 at 18.18.40 66b09d1e
कार्यक्रम में विजेता टीमों को पुरस्कार स्वरूप मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए तथा अन्य प्रतिभागी टीमों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये। श्री नवीन गर्ग भा.व.से.,वनमंडलाधिकारी उत्तर बैतूल (सा.) वन मंडल द्वारा जैव विविधता के महत्व को विद्यार्थियों से साझा किया एवं संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों को वन सम्पदा के संरक्षण के अलावा मानव जीवन में जैव विविधता से होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में श्री नवीन गर्ग, भा.व.से., वनमंडलाधिकारी, उत्तर बैतूल (सा.) वनमंडल, श्री अजय वाहने, उपवन मंडलाधिकारी सारनी (सा.) उपवन मंडल, श्री भूपेन्द्र कुमार वरकडे, सहायक संचालक जिला शिक्षा बैतूल, श्री संजय गुहे, प्राचार्य शासकीय हाईस्कुल मलकापुर, श्रीमती तबस्सुम कुरैशी, प्राचार्य शासकीय हाईस्कुल गौंडीगौला तथा वन विभाग एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

GTM Kit Event Inspector: